HRTC Delhi Leh Bus: लेह-केलांग-दिल्ली रूट पर पैक चल रहीं निगम की दोनों बसें

देश के सबसे लंबे लेह-केलांग-मनाली-दिल्ली रूट पर दोनों तरफ से चल रही बसें पैक चल रही हैं। निगम की 46 सीटर बसों के लिए बुकिंग भी धड़ाधड़ हो रही है। शुक्रवार को लेह और दिल्ली के लिए दोनों तरफ की बसें सवारियों से पैक रहीं। निगम के इस रूट पर बस सेवा 265 दिन बाद शुरू हुई है। बसों की शुरुआत अच्छी होने के बाद आने वाले दिनों में अगर इसका परिणाम बेहतर रहा तो निगम लेह-दिल्ली रूट पर एक अतिरिक्त बस सेवा शुरू करेगा।

निगम प्रबंधन का कहना है कि लेह, लद्दाख की ओर से पर्यटकों सहित सेना के जवानों की काफी बुकिंग आ रही है। इस तरह अच्छा रिस्पांस मिला तो जल्द दूसरी बस चलाने का फैसला लिया जा सकता है। पर्यटकों सहित सेना के जवानों को लेह-दिल्ली बस में टैक्सियों के मुकाबले किराया कम और समय पर बस सेवा का लाभ मिल रहा है। दिल्ली से लेह के लिए दोपहर बाद 2:40 पर और लेह से दिल्ली के लिए सुबह 3:30 बजे बस रवाना होती है।

दोनों बसों का रात्रि ठहराव केलांग में होगा। 1026 किलोमीटर के सफर में 1,736 रुपये प्रति सीट किराया है। इन दिनों पर्यटन सीजन में सैलानी इस रूट पर अपने सफर को और रोमांचक बना सकते हैं। बर्फ की दीवारों से लकदक बारालाचा (16,500), नकिल्ला (15,547), तंगलांगला (17,480), लाचुंग दर्रा (16,616) फीट ऊंचाई के सफर का सवारियां आनंद उठा रही हैं।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
केलांग डिपो देश में सबसे लंबे इस रूट पर अपनी सेवाओं के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवा चुका है। केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोनों ओर की बसें पैक हैं। इस रूट पर काफी बुकिंग आ रही है। आगे भी इस तरह का अच्छा रिस्पांस रहा तो जल्द लेह-दिल्ली के बीच एक और बस सेवा शुरू की जा सकती है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights