धर्मशाला: HRTC के टायर चुरा टिप्पर में लगाए, दो कर्मचारी किए चार्जशीट, थाने में केस दर्ज

धर्मशाला में एचआरटीसी की वर्कशॉप में स्टॉक में रखे टायरों की चोरी का मामला सामने आने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने अपने दो कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है। मामला तब उजागर हुआ, जब शनिवार सुबह एचआरटीसी के कर्मचारियों को धर्मशाला वर्कशॉप में पहुंचे एक टिप्पर में लगे टायर एचआरटीसी की बसों के लगे। टायरों पर मैंशन नंबर तथा मार्का देखकर इन टायरों के निगम के होने की सूचना कर्मचारियों ने तत्काल प्रबंधन को दी, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक मौके पर पहुंचे। जब निगम के टायरों के स्टॉक को खंगाला गया, तो पता चला कि वाकई दो टायर गायब हैं। इसके बाद रिकार्ड में देखने पर इस पूरे प्रकरण में अनियमितता पाए जाने के बाद निगम प्रबंधन ने स्टोरकीपर तथा सीनियर स्टोरकीपर को चार्जशीट कर दिया है तथा मामले को लेकर पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवा दी है।

आरंभिक जांच में पता चला कि यह टिप्पर एक सब कांट्रैक्टर का है, जो पहले वर्कशाप के निर्माण में लगा हुआ था। वहीं शनिवार को ठेकेदार का यह टिप्पर ठेकेदार की शटरिंग लेने वर्कशाप पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर ने बताया कि वर्कशॉप में सुबह पहुंचे टिप्पर में एचआरटीसी के दो सरकारी टायर पाए जाने के बाद निगम के दो कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस भी इस मामले को लेकर छानबीन करेगी।

सजग होने की जरूरत

एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले सामने आने से अधिकारियों व कर्मचारियों को भी और अधिक सजग होने की जरूरत है। इस मामले में अधिकारियों से भी उचित कार्रवाई की मांग उठाई है, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनार्वति न हो सकें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights