जम्मू-कश्मीर के कठुआ में IED धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल, आतंकी हमले की आशंका

कठुआ के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब तीन किलोमीटर पहले सन्याल पुलिस चौकी के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। डीआईजी शक्ति पाठक ने बताया कि धमाके में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी।

इससे कई घरों के शीशे तक टूट गए। सामरिक दृष्टि से संवेदनशील इलाका होने के कारण सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। डॉग स्कवायड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्राथमिक आधार यह आईईडी धमाका बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आईबी से लगा होने के कारण धमाके के पीछे आतंकी साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। रात होने के कारण सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फिलहाल इलाके में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। आसपास के इलाकों से भी सुरक्षाबलों को बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह का धमाका हुआ है उससे लग रहा है कि यह आईईडी विस्फोट हो सकता है। किसी को घटनास्थल की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई। धमाका इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

आतंकियों का पुराना रूट किसी भी आशंका से इन्कार नहींं : एसएसपीमौक पर मौजूद एसएसपी शिवदीप सिंह ने बताया कि जिस तरह का धमाका हुआ है वह आईईडी धमाके की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि इसकी वास्तविक जानकारी सुबह ही मिल पाएगी। चूंकि यह आतंकियों का पुराना रूट रहा है।

इसलिए किसी प्रकार की आतंकी वारदात से इन्कार नहीं किया जा सकता। ड्रोन ड्रॉपिंग जैसी किसी साजिश के बारे में एसएसपी ने कहा, हम सभी प्हलुओं से इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। रात होने के कारण कुछ दिक्कतें हैं।सुबह होने पर पूरी तरह इलाका खंगाला जाएगा।

इलाके में किसी दहशतगर्द या संदिग्ध की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा कि हम किसी भी आशंका से इन्कार नहीं कर रहे हैं। सुबह होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। हाईवे पर सभी नाकों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights