कांगड़ा: वीडियो कॉल पर उतारे कपड़े, रिकॉर्डिंग कर बुजुर्ग से ऐंठे 12 लाख रुपए

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में शातिर लोग अश्लील वीडियो कॉल कर रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक नया मामला सामने आया है। यहाँ एक अधेड़ आदमी इन लोगों के जाल में फंस गया। इसके बाद लूट का सिलसिला शुरू हुआ। इन बदमाशों ने इस अधेड़ व्यक्ति से निरंतर धन की मांग शुरू कर दी। यह व्यक्ति भी लोक लाज के चक्कर में उनकी मांगों को पूरा करता था। इन बदमाशों ने व्यक्ति से लगभग बारह लाख रुपये चुरा लिए। अधेड़ व्यक्ति ने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामले की शिकायत की जब शातिरों की मांग बारह लाख रुपये के बाद भी नहीं रूकी। बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू की गई है। याद रखें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें इन शातिरों को अपनी इज्जत के चलते पैसे देने को मजबूर किया गया था।

लड़की ने वीडियो कॉल शुरू होते ही अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी
बुजुर्ग ने साइबर पुलिस थाना में बुधवार को दी गई शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई थी। वीडियो कॉल करने वाली व्यक्ति एक लड़की थी। लड़की ने वीडियो कॉल शुरू होते ही अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी और उसकी फोटो खींचने लगी। उस चित्र के माध्यम से उसे बदमाशों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे बीस लाख रुपये ठगने लगे।

बुजुर्ग के अनुसार उसे किसी अनजान नंबर से कॉल आई थी।
71 वर्षीय बुजुर्ग उपमंडल कांगड़ा के एक गांव का रहने वाला है। बुजुर्ग के अनुसार उसे किसी अनजान नंबर से कॉल आई थी। वीडियो कॉल करते ही सामने से अश्लील हरकतें की जाने लगीं। शातिरों ने उस वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी कर ली और उसे भेज दी। शातिरों ने धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो यह रिकॉर्डिंग उसके परिवार और करीबी लोगों को भेज दी जाएगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights