इंदौरा: पीएम नरेंद्र मोदी ने मोहटली अंडर ब्रिज का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया उद्घाटन

 इंदौरा(अशोक ठाकुर): विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पठानकोट जालंधर मार्ग पर मोहटली से इंदौरा मार्ग पर रेलवे फाटक पर कई सालों से जम्मू दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों कीआवाजाई ज्यादा होने के चलते काफी देर तक लोगों को इस फाटक के बंद होने से लंबे समय तक जाम में रहना पड़ता था तथा कई बार इस फाटक पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी थी। इस फाटक पर अंडर पास ब्रिज बनाने के लिए कई सरकारों ने अपने लोगों को लुभावने वादे देखकर कई बार इस फाटक से निजात दिलाने की घोषणा की परंतु यह सब घोषणाओं तक ही सीमित रह गया परंतु पूर्व विधायक का रीता धीमान,मौजूदा सांसद किशन कपूर तथा राज्यसभा सांसद इंदु दू गोस्वामी तथा जिला परिषद तथा युवा नेता राहुल पठानिया के प्रयासों से यह अंडरपास पुल का काम करीब कुछ महीने पहले शुरू किया गया था। जिसका विधिवत उद्घाटन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया।इस मौके रीटा धीमान ने देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया के इस अंडर पास ब्रिज के बनने के चलते तकरीबन इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की 50 पंचायत को इससे फायदा मिलेगा तथा लोगों को लंबे जाम के से इसे छुटकारा मिलेगा ।

इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यह भारत के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है जिसके चलते तकरीबन 41000 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास तथा उद्घाटन जो किया जा रहा है यह भारत में एक मील पत्थर साबित होगा ।इस पर मोदी ने कहा कि एक दशक पहले भारत अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर था परंतु अब पांचवें नंबर पर भारत पहुंच गया है तथा अब मेरे तीसरे आने वाले अवधि में यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। पहले कुल रेलवे का बजट एक दशक पहले 45000 करोड़ पर होता था वहीं अब ढाई लाख करोड रुपए का बजट रेलवे के प्रावधान के लिए रखा गया है इन रेलवे स्टेशनों पर जब पहले अमीर गरीब का अंतर दिखाई देता था अब वह दौर खत्म हो चुका है तथा अब गरीब भी वंदे मातरम तथा अन्य कई नई ट्रेनों से तथा आधुनिक अति आधुनिक रेलवे स्टेशन में पर जाकर विदेश की तरह बने स्टेशनों का आनंद उठा सकेंगे

जिसमें दिव्यांग तथा बुजुर्गों के लिए रेलवे स्टेशन में रेल का सफर करने में अलग से प्रावधान किया गया है ।जो लोग कभी कल्पना किया करते थे अब वह आंखों के सामने सपने को साकार होते हुए देख रहे हैं इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा की आज नौजवान हमारे देश का भविष्य है उन्होंने उनका एक ही सपना है उन्होंने कहा कि नौजवानों का सपना तथा मोदी का संकल्प ही भारत को विकसित देश बनाने में एक एहम भूमिका अदा करेगा इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह, महामंत्री दीपा ,वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल जोशी, अश्विनी शर्मा , बी डी सी चैयरमैन सहदेव ठाकुर तथा रेलवे विभाग की तरफ से पठानकोट से ए डी एन सचिन चोपड़ा , एसएसई रवि , इंस्पेक्टर शलेंडर कुमार ने इस मौके पर शिरकत की तथा इससे पहले स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश करके आए हुए लोगों का मन मोह लिया।

Spread the News
Verified by MonsterInsights