हिमाचल के डलहौजी की निशा कटोच जसपाल भट्टी और फुलकारी अवार्ड से सम्मानित

25 फरवरी को बार-बार जसपाल भट्टी अवार्ड शो अमृतसर के नाट शाला में इडियट क्लब के द्वारा करवाया गया। यह अवार्ड शो बॉलीवुड के जाने वाले कलाकार जसपाल भट्टी की याद में हर साल इडियट क्लब द्वारा करवाया जाता है। इस अवॉर्ड शो में अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस बार भी अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें हिमाचल के डलहौजी की कलाकार निशा कटोच को जसपाल भट्टी अवार्ड और पंजाबी फुलकारी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इडियट क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित और उपाध्यक्ष ध्वनि मेहरा ने बताया कि निशा कटोच मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही हैं।निशा ने हिमाचल में कई सारे सुपरहिट गानों में अपनी कलाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। और लगातार इंडस्ट्री में सक्रिय है। आने वाले दिनों में भी निशा के कई सारे बेहतरीन गाने आने वाले हैं। निशा ने टी सीरीज कंपनी के बैनर तले भी कई सारे म्यूजिक एल्बम किए हैं। निशा हिमाचल का जाना माना नाम बन चुकी है। निशा की मेहनत और बेहतरीन काम के लिए ही निशा को यह अवार्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड शो में पंजाब के एक्टर शमिंदर महल, पंजाबी कॉमेडियन बुल्ले शाह, कलर चैनल सीरियल उडारियां की एक्ट्रेस अमनदीप कौर, पंजाबी सिंगर और कई नामी लोग मौजूद रहे।
बता दें कि निशा 2014 में मिस डलहौजी की विनर भी रह चुकी है। जो कि इडियट क्लब द्वारा ही करवाया गया था था। 2020 में मिस क्वीन आफ इंडिया विनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन वेब सीरीज नायक में भी काम कर चुकी है। निशा ने हिमाचल इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो में बेहतरीन काम किया है और अभी भी लगातार इंडस्ट्री में सक्रिय है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights