Mandi: अब शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर ठगी, कंपनी के दो दफ्तर किए सील

क्रिप्टोकरेंसी के बाद अब शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। शिकायतें मिलने पर मंडी पुलिस ने क्यूएफएक्स ट्रेड कंपनी के मंडी जिले के नागचला और जीरकपुर में दफ्तर को सील कर दिया है। यहां भी कम समय में निवेश से रिटर्न मिलने के लालच में सैकड़ों लोगों ने धनराशि लगा दी। अब कइयों के हाथ में मूल धनराशि भी नहीं है। ऐसे में ठगी के शिकार लोग पुलिस के पास पहुंचे हैं।

इस पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। बीते दिन मंडी पुलिस ने जीरकपुर में छापा मारकर संपत्तियों दस्तावेजों की फोटोकाॅपी, लैपटाॅप जब्त किए थे। हालांकि यह साफ है कि यह मामला क्रिप्टोकरेंसी से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह अलग निवेश से जुड़ा मामला है। सूत्र बताते हैं कि यहां भी निवेश करने पर कुछ समय बाद रिटर्न मिलने पर कई अधिकारी, कर्मचारी, राजनीति से जुडे़ और अन्य लोग लाखों रुपये लगा चुके हैं। कंपनी कार्यालयों को सील करने के साथ ही पुलिस ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों के तार मंडी जिले से जुड़े हैं। इसमें कुछ लोग मंडी के हैं।

सूत्र बताते हैं कि कंपनी दावा करती थी कि वह ट्रेडिंग करती है, जो भी व्यक्ति उनके पास पैसा निवेश करता था, उसे स्टांप पेपर के ऊपर लिखकर देती थी। पोस्टपेड चेक पहले ही देकर भरोसा जीता जाता था। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से कंपनी कार्य कर रही है। अधिक निवेश करवाने वाले लोगों को कंपनी उदाहरण के तौर पर पेश करती थी और उन्हें विदेश दौरे भी करवाती थी।

इस मामले में कुछ कार्रवाई जरूर की है, लेकिन इस मामले में फिलहाल कुछ जानकारी नहीं दी जा सकती है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई अमल पर ला रही है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights