अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के शीशे वह जाली तोड़ने पर मुकदमा दर्ज व्यक्ति गिरफ्तार

सोलन(रजनीश ठाकुर): जिला सोलन के वीरेन्द्र चौपड़ा निवासी कुम्हारहट्टी ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे कहा की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके व इसके पड़ौसी चरणजीत सिंह के घर की गैलरी के शीशे व जाली तोड़ दी व इनके घर में घुस गया । घर में घुसने के उपरान्त इस व्यक्ति ने इनके घरों के सारे नलके उखाड़ दिये व इन्हे चुराकर ले गया, जिनकी कीमत करीब 23,000/-रू0 है । इसके अतिरिक्त यह व्यक्ति इसके घर से नकदी मु0 20,000/- रू0 भी चुराकर ले गया ।  जिस पर दिनांक 25-08-2023 को थाना धर्मपुर में अभियोग चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया था । इस अभियोग में अन्वेषण के दौरान एक बाल अपचारी की संलिप्तता पाये जाने पर उसने पुछताछ पर बतलाया था कि इसने चुराये हुये नलके सोलन में एक ब्यक्ति को बेचे हैं  ।

बाल अपचारी को रिमांड होम में भेजा गया है।उसकी दरयाफ़्त पर दिनाँक 29-10-2023 को थाना धर्मपुर की एक टीम ने आरोपी नसीर अहमद तान्त्रे जम्मू निवासी उम्र 24 वर्ष को सोलन से गिरफ्तार किया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी को दिनाँक 30-10-2023 को अदालत में पेश करके अभी न्यायिक हिरासत भेजा गया है।चोरी किए गये नक़दी की बरामदगी की जा चुकी है। अभियोग का अन्वेषण जारी है ।यह जानकारी सोलन के एसपी गौरव ठाकुर ने दी

Spread the News