तेलंगाना में प्रचार के लिए निकले सांसद प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाया गया

तेलंगाना में चुनाव प्रचार पर निकले केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। शख्स ने यह हमला सिद्दीपेट में उस वक्त किया, जब बीआरएस के सांसद कैंपेन पर निकले थे।

चाकू मारने वाले शख्स की पहचान जी. राजू के तौर पर हुई है और उसे तुरंत ही दबोच लिया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि चाकू लगने के बाद सांसद को तुरंत ही गाड़ी में बिठाकर ले जाया जाता है।

उन्हें गजवेल के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सिद्दीपेट के कमिश्नर एन. श्वेता ने बताया, ‘सांसद रेड्डी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। यह घटना उस वक्त हुई, जब रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक शख्स ने आकर अचानक ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।’ बता दें कि प्रभाकर रेड्डी को बीआरएस ने दुब्बक विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights