कहीं तीसरे देश न भाग जाए अमृतपाल सिंह! नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, पंजाब पुलिस करेगी छापेमारी

खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह लगातार सुरक्षाबलों के चकमा दे रहा है. दावा किया गया है कि वह नेपाल पहुंच गया है और अब वहां से किसी ओर देश भागने की फिराक में है. पंजाब पुलिस अमृतपाल को दबोचने के लिए सोमवार को नेपाल पहुंच गई. पंजाब पुलिस ने नेपाल पुलिस और इमीग्रेशन विभाग के साथ भगोड़े की सभी डिटेल्स शेयर की हैं. कहा जा रहा है कि आज नेपाल पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस नेपाल में छापेमारी अभियान चलाएगी.

नेपाल के आव्रजन विभाग ने ने भारत की अपील पर अमृपाल सिंह का नाम अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है. इसका मतलब है कि जैसे ही नेपाल पुलिस को अमृतपाल मिला, उसे तुरंत गिरफ्तार कर भारत को सौंप दिया जाएगा. भारत सरकार को शक है कि अमृतपाल फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके नेपाल से अब तीसरे देश भाग सकता है. इस मामले को लेकर विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडेय ने बताया कि हमें अमृतपाल के पासपोर्ट की कॉपी भी मिल गई है.

दरअसल काठमांडू पोस्ट ने दावा किया था कि अमृतपाल सिंह भारत से भागकर नेपाल में छिप गया है. नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों और एयरलाइंस कंपनियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है. दावा है कि अमृतपाल सिंह के पास कई फर्जी पासपोर्ट हैं. पंजाब पुलिस 18 मार्च से भगोड़े की तलाश में जुटी है, लेकिन वह अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

गौरलतब है कि भारत की होम मिनिस्ट्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को दो दिनों के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. पुलिस ने सादे कपड़ों में चौकसी बढ़ा दी है.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके