हिमाचल में इन कार्ड होल्डर्स को नहीं मिलेगा राशन, 2 दिन में केवाईसी की डेडलाइन खत्म

हिमाचल प्रदेश में 23 लाख 87 हजार 443 लोगों ने राशन कार्ड के लिए केवाईसी यानी आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. खाद्य आपूर्ति विभाग के बार-बार आग्रह करने के बाद भी इन लोगों ने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं कराई है. हालांकि अभी भी दो दिन का समय बचा है, इस दौरान वे केवाईसी करवा सकते हैं. अगर अभी भी राशन कार्ड की आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाई जाती है, तो इन राशन कार्ड होल्डरों का राशन बंद कर दिया जाएगा.

राशन कार्ड होल्डर्स के लिए KYC जरूरी

केंद्र सरकार ने डिपुओं से सस्ता राशन लेने वालों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके तहत राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ऑनलाइन केवाईसी यानी आधार कार्ड वेरिफिकेशन करवाई जानी है. परिवार के जितने भी सदस्य हैं उन सब का केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन कार्ड होल्डरों को दो बार मोहलत भी दी है. पहले 15 अगस्त तक राशन कार्ड धारकों को केवाईसी कराने की डेडलाइन थी. इसके बाद इसको बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया, लेकिन बावजूद इसके काफी संख्या में लोग केवाईसी नहीं करवा पाए थे. इसलिए लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने फिर से इसकी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर किया है.

एक तिहाई लोगों ने अभी भी नहीं करवाई KYC

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड में दर्ज एक तिहाई लोगों ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं करवाया है. प्रदेश में मौजूदा समय में 19 लाख 36 हजार 443 राशन कार्ड धारक हैं. जिनमें कुल 74 लाख 19 हजार 443 सदस्य डिपुओं से सस्ता राशन ले रहे हैं. इनमें से 50 लाख 20 हजार 194 लोगों ने ही केवाईसी कराया है, जबकि 23 लाख 87 हजार 443 लोगों ने अभी भी केवाईसी नहीं करवाया है. इस तरह करीब एक तिहाई लोग हैं ने अभी भी वेरिफिकेशन नहीं करवाया है.

5 साल से कम उम्र के बच्चे की KYC नहीं जरूरी

प्रदेश सरकार ने तय किया है कि राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों को केवाईसी करानी होगी. केवल 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इसकी छूट दी गई है. इन बच्चों की वेरिफिकेशन नहीं होगी.

2 दिन बाद बंद हो जाएगा राशन

सस्ते राशन के डिपुओं में राशन लेने वालों को ई-केवाईसी यानी आधार संख्या रजिस्टर कराने के लिए मात्र दो दिन बाकी बचे हैं. अगर इस दौरान डिपुओं में ई-केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो उपभोक्ताओं का राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. राशन कार्ड ब्लॉक होने के बाद लोगों को राशन नहीं मिलेगा. इस तरह आधार संख्या रजिस्टर करवाने के बाद ही फिर से इन लोगों को को राशन मिल पाएगा.

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights