डिपुओं में अब बजाज-गोदरेज के प्रोडक्ट भी बिकेंगे; कम दामों पर मिलेगा सामान, ज्यादा राहत देने की तैयारी

प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में अब उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ती दरों पर बजाज और गोदरेज के उत्पाद भी मिलेंगे। इससे लोगों को महंगे दामों से राहत मिलेगी। इनमें बजाज आलमंड ड्राप हेयर ऑयल, बजाज आंबला एल्बेरा हेयर ऑयल, बजाज ब्रह्मी आंबला हेयर ऑयल, बजाज 100 फीसदी प्योर कोकोनेट तेल, बजाज सरसों आंबला हेयर ऑयल और बजाज आलमंड ड्राप शॉप इत्यादि प्रोडक्ट मिलेंगे। वहीं गोदरेज प्रोडक्ट में गोदरेज इजी बोतल, गोदरेज एक्सपर्ट क्रीम, गोदरेज हीट, गोदरेज हीट स्प्रे सहित अन्य उत्पाद बाजार से कम दामों पर डिपुओं में मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए बजाज और गोदरेज दोनों ही कंपनियों ने सरकार के साथ करार कर लिया है। इससे लोगों को राशन डिपुओं में सस्ते राशन के साथ-साथ बजाज और गोदरेज कंपनियों के उत्पाद भी सस्ते दामों पर मिला करेंगे। कंपनियों के अलग-अलग सामान पर विभिन्न तरह की छूट दी जा रही है। इसके अलावा डाबर कंपनी अपनी प्रोडक्ट में और छूट लोगों को देने जा रही है, ताकि डिपुओं के माध्यम से डाबर के ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बिक सकें।

वर्तमान समय में प्रदेश भर के डिपुओं में डाबर, टाटा, मॉरबल सहित 26 नामी कंपनियों के करीब 600 से अधिक प्रोडक्ट लोगों को एक छत्त के नीचे मुहैया करवाए जा रहे हैं। अब इनमें बजाज और गोदरेज के प्रोडक्ट भी ऐड होंगे। यही नहीं, लोग भी ब्राडेंड सामान प्रिंट रेट से कम दामों पर मिलने से काफी खुश हैं और वे डिपुओं में मिल रहे ग्रॉसरी व कॉस्मेटिक सामान को खरीदने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। डिपुओं में हर तरह के मशाले से लेकर ब्रांडेट तेल, बासमती चावल, आटा, च्वनप्राश, मिक्स फ्रूटी, जैम, क्रीम सहित ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट डिपुओं में डिमांड के मुताबिक मुहैया करवाए जा रहे हैं। डिपुओं में ब्रांडेड कंपनियों का सामान प्रिंट रेट से आठ से 15 फीसदी कम रेट पर लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। ऐसे में लोग अब बाजार के बजाय डिपुओं से ही ग्रॉसरी व कॉस्मेटिक सामान खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

सरकार का कंपनियों के साथ करार

राजेश्वर गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन ने बताया कि प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में अब बजाज और गोदरेज के प्रोडक्ट भी बेचे जाएंगे, इसके लिए बजाज और गोदरेज दोनों ही कंपनियों ने सरकार के साथ करार कर लिया है। इसके अलावा डाबर कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को और कम दामों पर बेचने का फैसला लिया है। कंपनियों का सामान पिछले दो वर्षों से प्रिंट रेट से कम दामों पर मुहैया करवाया जा रहा है।

एक छत के नीचे सुविधा

प्रदेश सरकार लोगों को एक छत्त के नीचे ही डिपुओं में डाबर इंडिया के प्रोडक्ट में डॉबर हनी, लाल दंत मंच, गुलाबरी कोल्ड क्रीम, च्वनप्राश, टूथपेस्ट, सरसों आंबला तेल, ओडोमोश क्रीम, धूप, अगरबत्ती, टाटा टी, टाटा कीचन किंग, गर्म मसाला, मीट मसाला, पनीर मसाला, छोले मसाला, चाट मसाला, सनबीम डिशवॉश, डिटर्जेंट पॉउडर, टायलट कलीनर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, काली मिर्च, लौंग, इलायची, हल्दी आदि प्रोडक्ट सस्ते दामों पर मिलेंगे।

Spread the News
Verified by MonsterInsights