नए साल पर ड्राई हो सकते हैं पेट्रोल पंप, ऊना-नुरपुर-नालागढ़ में हड़ताल पर ट्रक चालक

नए साल के आगाज के साथ प्रदेश में पेट्रोल-डीजल संकट गहरा सकता है। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश में पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावि हो रही है। ऐसे में अगर जल्द ही ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म न हुई, तो प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पेट्रोल पंप ड्राई हो सकते हैं। ट्रक चालक केंद्रीय कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के मामले में 10 साल की सजा व सात लाख के जुर्माने का विरोध किया जा रहा है। आईओसीएल ऊना और नालागढ़ के एचपी डिपो से टैंकर्स की फिलिंग नहीं हो रही है। रविवार को नालागढ़ के एचपी डिपो से टैंकर्स की फिलिंग नहीं की गई। वहीं, इंडियन आयल के ऊना डिपो से शनिवार से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बंद हो गई है। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश के पेट्रोल पंप ड्राई होने के कगार पर हैं।

प्रदेश के नूरपुर में भी रविवार को ट्रक चालकों ने हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश के पंप ऑपरेटरों का कहना है कि अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल की सप्लाई शुरू न हुई तो अगले 24 घंटे के भीतर पंप ड्राई हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश के ऊना जिला के आईओसीएल डिपो की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। ऐसे में प्रदेश में इंडियन आयल के पंप सोमवार सुबह तक ड्राई हो सकते हैं। आईओसीएल के ऊना डिपो से पीक सीजन में रोजाना औसतन 200 से 250 टैंकर विभिन्न जगहों पर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई लेकर भेजे जाते हैं। आईओसीएल के ऊना डिपो से पिछले दो दिन से पंपों पर डीजल व पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो रही है। वहीं, नालागढ़ और नुरपुर में भी ट्रक चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

पर्यटन नगरी में असर

कुल्लू। तेल टैंकरों की हड़ताल का असर पर्यटन नगरी में देखने को मिला है। कुल्लू जिला के विभिन्न फिलिंग स्टेशन खाली हो गए हैं। अगर व्यवस्था नहीं सुधरी, तो पहली जनवरी से वाहनों में तेल भरवाने की किल्लत खड़ी हो सकती हैं। बात हिमाचल पथ परिवहन निगम की व्यवस्था की करें, तो कुल्लू में सरकारी तंत्र की आवाजाही के लिए निगम के पास महज 4000 लीटर की तेल का भंडारण बचा है। वह भी महज पहली जनवरी को कुछ लॉन्ग रूट की बसों के संचालन के लिए ही आपूर्ति कर सकेगा। इसके चलते रविवार से ही निगम ने तेल की राशनिंग शुरू कर दी है। इसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बिना तेल के संचालित नहीं हो सकेंगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights