नुरपुर: फोरलेन संघर्ष सीमिती की बैठक जसूर मे हुई सम्पन्न

नुरपुर फोरलेन संघर्ष सीमिती की एक बैठक जसूर मे आज सम्पन्न हुई। बैठक की शिरक्कत सीमिती के अध्यक्ष पूरव सूवेदार मेजर दरवारी सिहं की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे मौजूदा भाजपा विधायक रणबीर सिहं निक्का की कार्यवाही को लेकर हैेरानी जताई गयी। भाजपा विधायक रणबीर सिहं निक्का नेे विधान सभा पटल पर सर्वाधिक ज्वलंत नुरपुर मे फोरलेन पीडितो का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं समझी । इस मुद्दे को लेकर काफी रोष वैठक मे पनपा।नुरपुर से भाजपा विधायक निक्का ने विधानसभा मे नुरपुर के अनेको मुद्दे उठाऐ लेकिननूरपुर क्षेत्र का सर्वाधिक ज्वलंत मुद्दा विधानसभा में उठाने में आखिरकार विधायक क्यो कन्नी काट गए। ऐसे अनेको सवाल नुरपुर मे चरचित है। जिस कारण गत लंबे समय से से पीडितप्रभावितअन्याय व सरकारी धक्का शाही का सामना करने पर मजबूर है । यहां पर फोरलेन प्रभावितों में निराशा यह है कि नुरपुर की जनता ने भारी वहुमत से चुनाव जीता कर निक्का को शिमला विधान सभा मे भेजा।इसको लेकर लगभग36 कस्बों के उन हजारों प्रभावितों में रंज है जिनको अशियाने उजडने है।

भाजपा विधायक निक्का खूद इस मामले मे प्रभावितो मे एक पीडित है।पिछली भाजपा सरकार के द्वारा 4 साल तक फोरलेन प्रभावितों को लॉलीपॉप दिया जाता रहा था।फोर लाइन एक्ट 2013 के तहत नाम और जवाब दिया नही दिया गया ना पुनर्वास किया। उधर वर्तमान भाजपा विधायक भी इन फोरलेन पीडितप्रभावितों की आवाज सरकार के समाने नही रख सके।इस तरह की नजरअदांजी करेंगे तो फिर प्रभावितो का दुखड़ा कौन सुनेगा। फोरलेन पीडितो मे प्रदेश सरकार के नुरपुर विधायक जो विधान सभा मे विपक्ष की भूमिका मे है उसे यह जानना चाहा कि यह मुद्दा जिससे हजारों लोगों का अस्तित्वसे जुड़ा है विधान सभा मे क्यों नहीं उठाया। दरवारी सिहं ने मुख्यमन्तरी सुखविदंर सिहं सक्खू से इस मामले मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु पीडित प्रभावितो के हित मे न्याय करने का निवेदन किया है। उन्होने कहा कि भाजपासरकार अपने शासन मे इस मामले मे कमेटीयो का गठन करती रही परिणाम धरातल पर कुछ नही निकला और भाजपा को सत्ता से उखाड दिया।। आज कांगेस पाटी की सरकार हिमाचल मे सत्ता आसीन है और जव कांगेस पाटीविपक्ष मे थी उन्होने यह आश्वासनं दिया था कागेस सरकार आपके साथ न्याय करेगी। उन्होने इस विषय मे वताया कि सुक्खू सरकार के एक केविनेट मन्तरी ज्वाली विधान सभा हल्के की कुछ पंचायतो के पीडितप्रभावित भी मन्तरी से इस मामले मे आशा रखे हुऐ है कि शायद इंसाफ मिले। यह मामला कंडवालं से लेकर स्यूनी तकआजभी विवादो मे है जिसने पीडित प्रभावितो का नींद हराम कर दी है।इस संबंध में जब भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्कासे इस मामले मे जानना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

Spread the News
Verified by MonsterInsights