41 से 50 वर्ष आयु के लोग सबसे ज्यादा लगा रहे मनरेगा में दिहाड़ी, रिपोर्ट में खुलासा

हिमाचल प्रदेश में कुल मनरेगा कामगारों में से 41 से 50 साल तक की उम्र के 29.5 प्रतिशत लोगों को मनरेगा में रोजगार ले रहे हैं। इसी तरह से 51 से 60 साल के 20.47 प्रतिशत लोगों को रोजगार प्राप्त है।  61 से 80 साल के ऐसे लोग 15.97 प्रतिशत और 80 साल से अधिक आयु के 0.8 प्रतिशत हैं। वहीं, 18 से 30 वर्ष केनौजवानों की मनरेगा में कम रुचि है। इस उम्र में युवा पढ़ाई और नौकरी की तैयारी ज्यादा कर रहे हैं। इस आयु वर्ग के 7.09 प्रतिशत युवाओं ने ही मनरेगा से रोजगार लिया है। यह खुलासा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ है।

41 से 50 साल के लोगों में बिलासपुर में सबसे ज्यादा 30.5 प्रतिशत, चंबा में 20.7 प्रतिशत, कांगड़ा में 12.56 प्रतिशत, शिमला में 4.57 प्रतिशत, मंडी में 8.9 प्रतिशत, सिरमौर में 1.39, मंडी में 3.36, कुल्लू में 3.67, किन्नौर में 1.01, ऊना में 0.8, सोलन में 0.2 और लाहौल स्पीति में 0.3 प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया गया है।  अगर 18 से 30 वर्ष के नौजवानों की बात करें तो बिलासपुर में 3.97, प्रतिशत, चंबा में 5.03, कांगड़ा में 1.12, शिमला में 0.7, प्रतिशत, मंडी में 1.53, सिरमौर में 0.4, मंडी में 3.36, कुल्लू में 0.77, किन्नौर में 0.16,लाहौल स्पीति में 0.03, ऊना में 0.12 और सोलन 0.22 प्रतिशत युवा ही मनरेगा में रोजगार ले रहे हैं।

मनरेगा में बने 14.8 लाख जॉब कार्ड, सक्रिय कामगार 13.73 लाख

हिमाचल प्रदेश मे मनरेगा क तहत 14.8 लाख जॉब कार्ड बने हैं, जबकि सक्रिय जॉब कार्ड 9.19 लाख हैं। कुल 27.71 लाख कामगार हैं। सक्रिय कामगार 13.73 लाख हैं।
Spread the News
Verified by MonsterInsights