सुजानपुर में 3 पशुशालाओं में लगी आग, तीनों जलकर राख, ढाई लाख का नुकसान

हिमाचल प्रदेश की जिला हमीरपुर के सुजानपुर की पटलांदर पंचायत के बालोह गांव में आग लगने से 3 पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही सुजानपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसने 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड चौकी इंचार्ज अमित कश्यप ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां फायर कर्मचारियों सुभाष, मनोज, सतीश, संजय के साथ मौके पर भेजी गईं। आग लगने से मनोहर लाल, देशराज, ज्ञानचंद की पशुशालाएं जल गईं। लगभग 2 लाख 50 हजार की संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

फायर ब्रिगेड द्वारा समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे साथ लगती अन्य 2 पशुशालाओं को जलने से बचा लिया गया। पशुशालाओं में 3 भैंसें बंधी थीं, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके साथ ही 5 लाख की संपत्ति को भी जलने से बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Spread the News