बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मदद के लिए पुलिस जवान आया आगे, पहुंचाया अस्पताल

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वालादेवी के दर्शनों के लिए आए पंजाब के एक श्रद्धालु बुजुर्ग महिला का मंदिर की सीढ़ियों पर पैर फिसल गया।जिसके कारण उसके पांव में फरैक्चर हो गया है । उक्त बुजुर्ग महिला दर्द से कराहने लगी।यह दृश्य देखकर मंदिर कॉम्पेक्स डयूटी पर तैनात मानक मुख्य आरक्षी विजय ठाकुर का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग श्रद्धालु महिला को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाने में परिवार बालों की मदद की।उक्त नौजवान पुलिस कर्मचारी की इस नेक काम के लिए हर जगह प्रसंशा हो रही है कि हिमाचल पुलिस में भी नेक दिल और ईमानदार लोग अभी हैं.

ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंचे पंजाब के श्रद्धालु परिवार की बुजुर्ग महिला पूर्णिया से गिरने के कारण टांग में चोट आने से दर्द से कहरा रही थी।उनके दर्द को देखते हुए मंदिर डयूटी पर तैनात मानक मुख्य आरक्षी विजय कुमार ने उक्त महिला बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर उठाकर बुजुर्ग गाड़ी तक पहुंचाने में मदद की।घायल बुजुर्ग महिला की बहू सपना देवी ने बताया कि उनकी सासु माताजी का पांव सीढ़ियों पर अचानक पर फिसल गया जिससे उनके पांव में फैक्चर हो गया लेकिन उन्हें मदद के लिए कोई भी रास्ता नहीं सूझ रहा था.

जिस पर उन्होंने मंदिर चौकी में बैठे मानक मुख्य आरक्षी विजय कुमार से मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने उनकी गाड़ी जो कि बस स्टैंड में पार्किंग में लगी थी उसको बुलवाया और माता जी को अस्पताल पहुंचा कर सराहनीय कार्य किया है।वही मंदिर चौकी में डयूटी पर पुलिस जवान मानक मुख्य आरक्षी विजय कुमार की दरियादिली पर शहरवासियों ने भी गर्व महसूस किया है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights