मेडिकल काॅलेज नाहन में जूनियर छात्रों से रैगिंग, 9 निलंबित

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कुछ जूनियर छात्रों से रैगिंग करने के मामले में 9 छात्रों को कक्षाओं से 45 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये छात्र निलंबित अवधि के दौरान कक्षाएं नहीं लगा सकेंगे। वहीं, प्रबंधन ने इन पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रबंधन ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक जूनियर छात्रों से रैगिंग 4 मार्च को की गई। पीड़ित छात्रों ने इसको लेकर शिकायत प्रबंधन और पुलिस से की। मामला संझान में आने के बाद प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच बिठाई। जांच में दोषी पाए जाने पर 9 छात्रों को प्रबंधन ने कक्षाओं से 45 दिन के लिए निलंबित कर दिया।  प्रबंधन की ओर से इस कार्रवाई को लेकर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई।

प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव तुली ने बताया कि 4 मार्च को वर्ष 2022 बैच के 9 छात्र एनाटॉमी विभाग के हाल में वर्ष 2023 बैच के छात्रों की रैगिंग में शामिल पाए गए। उन्होंने जूनियर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मामला संज्ञान आने के बाद जांच सलाहकार छात्र कल्याण की अध्यक्षता वाली कमेटी ने की थी। बाद में एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 45 दिन तक ये छात्र कक्षाओं में नहीं आ सकेंगे। प्रत्येक छात्र को 50 हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ेगा। इसके साथ ही एक साल तक उन्हें किसी भी खेल या साहित्यिक समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Spread the News
Verified by MonsterInsights