नादौन की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 5 से 20 अप्रैल तक

भारत निर्वाचन के दिशानिर्देशानुसार दिनांक 5 से लेकर 20 अप्रैल तक 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस अभियान में ऐसे पात्र व्यक्ति अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में सम्मिलित करवा सकते हैं जिनकी आयु 01 अप्रैल 2023 व 01 अक्तूबर 2023 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो। इसके अतिरिक्त कल दिनांक 15 अप्रैल शनिवार व 16 अप्रैल रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मौजूद रहेंगे जो कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में समस्त प्रविष्टियों की जाँच बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से भी करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशासन ने 40-नादौन विधानसभा के समस्त पात्र नागरिकों से अनुरोध किया है कि उक्त दिनांक को मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने नामों की पुष्टि भी मतदाता सूचियों में कर सकते हैं ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची में विद्यमान किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर किया जा सके तथा पंजीकरण से छूटे हुये नागरिकों का नाम भी सम्मिलित किया जा सके। अपराजिता चंदेल ने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूचि में सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण व इसे त्रुटिरहित बनाया जा सके।

Spread the News
Verified by MonsterInsights