हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, पिछले 24 घंटे में 440 नए संक्रमित मिले

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार को 43 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है जबकि प्रदेश भर में 440 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों आंकड़ा 2,145 पहुंच गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के अस्पतालों में 4,958 लोगों के सैंपल लिए थे। 34 कोरोना मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 220 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हिमाचल में कोरोना को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में दवाइयां भेजी गई हैं। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर की प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला कांगड़ा में गुरुवार को 172, मंडी में 61, हमीरपुर 51, शिमला 36, बिलासपुर 33, ऊना 24, सिरमौर 17, सोलन 15, चंबा और कुल्लू 13-13 और किन्नौर में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Spread the News