रविदास जैसे संत सदियों में ही जन्म लेते हैं: संजय सिंह चौहान

“भारत की धरती पर कई महान संतों ने जन्म लिया, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम शामिल है! संत गुरु रविदास जी महान संत थे, जिन्होंने सदैव प्रेम और सहनशीलता का पाठ पढ़ाया! गुरू जी ने अपना पूर्ण जीवन समाज से जातिवाद और धर्मवाद को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया ऐसे महापुरुष सदियों में ही पैदा होते हैं” बोले संजय सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए रविदास मंदिर भवारना में रविदास जयंती के अवसर पर!


संजय सिंह चौहान ने कहा गुरु रविदास की तरह ही उनके अनुयायी सभ्य तथा शान्तिप्रिय होते हैं और आज इनके संग इस भव्य समारोह में अपने आप को सम्मिलित करना मेरे लिए गर्व की बात है भी है! उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार रविदास जिसका अर्थ है सूर्य का सेवक आज इस सामाज के अनुयायियों का एक दूसरे के प्रति सेवाभाव देखकर निसंदेह उदाहरणार्थ है कि सभी अनुयायी उनका रूपार्थ हैं!


संजय सिंह चौहान ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में जो भी कमियां हैं उनकी संस्था द्वारा माँग रखी है उसे जल्द पूरी करने का आश्वासन भी दिया!

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights