सुक्खू सरकार की प्राथमिकता प्रगति का राह: संजय सिंह चौहान


 लोकसभा चुनाव में महंगाई बेरोजगारी तथा कांगड़ा से भाजपा सांसद की गुमशुदा तलाश होगी मुख्य मुद्दा


सरकार आपके घर द्वार के तहत संजय चौहान पहुंचे भ्रांता



सरकार आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत और संजय सिंह चौहान ने  ग्राम पंचायत भ्राता में  एक अत्यंत बड़ी जनसभा को संबोधित किया इस जनसभा में लगभग 300 से अधिक स्थानीय लोग उपस्थित थे। नए माननीय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह संजय सिंह चौहान का हर्ष उल्लास से स्वागत किया। जनसभा में लोगों ने जल विद्युत  सड़क व अन्य स्थानीय ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया। जिसे संजय सिंह चौहान ने सहजता एवं  विवेकपूर्ण सुना तथा उपस्थित विभागों के अधिकारियों से इन समस्याओं को सुलझाने का तुरंत निर्देश भी दे दिया।


संजय सिंह चौहान ने कहा कि इनमें से मुख्ता टीवी हैं जिन्हें भाजपा के विधायक ने या तो अनसुना कर दिया या इन लोगों के साथ दोगला व्यवहार करते हुए उनका कोई भी हल ढूंढने का ना तो प्रयास किया ना ही उन्हें हल किया।


संजय सिंह चौहान ने कहा के कांग्रेस के सेवा दल के अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा आयोजित इस जनसभा में अधिकतर अनुसूचित समुदाय के संबंधित समस्याएं उजागर की गई थी और प्रसन्नता जाहिर की कि सेवादल के अध्यक्ष ने जनता को जागृत किया है कि वह अपने अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष करके जिनका के माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खु  द्वारा जनता को समर्पित किए गए।

 

माननीय अध्यक्ष संजय सिंह  द्वारा समस्याओं का हल कर दिया जाएगा उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया के अनुसूचित समुदाय तथा सेवा दल के लोग कांग्रेस द्वारा जो भी प्रत्याशी सुलह में दिया जाएगा उसका संपूर्ण सहयोग दिया जाएगा तथा उन्हें भारी मतों से जीतने में अपना कर्मठता से सहयोग करेगा।


संजय सिंह चौहान ने इस विशेष क्षेत्र से सुलह के विधायक  न जाने क्यों ऐसा प्रेम दर्शाया के प्रगति के नाम पर शून्य रहा बल्कि कई ऐसे ऐसे गांव व पंचायत भी है जिनमें अभी तक भी एंबुलेंस मार्ग तक नहीं बनवाए गए हैं हाल ही में इसी पंचायत के साथ लगता दूसरे पंचायत में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के कर कमलों द्वारा एंबुलेंस मार्ग बना दिया गया है और उसे क्षेत्र में लोग सुखी सांस ले रहे हैं मैं आज इस मंच से प्राण करता हूं कि इस पूरे क्षेत्र में जितनी भी अधिक से अधिक उन्नत करवाई जा सकेगी मैं उसके लिए बाध्य रहूँगा।

Spread the News