कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दौड़ी सेट, ट्रायल सफल, बंगलुरू की टीम ने तैयार की रिपोर्ट

हैरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को सोलन तक तीन डिब्बों वाली ट्रेन सेट (सेल्फ प्रोपेल्ट हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट) का सफल ट्रायल हो गया। बता दें कि मंगलवार को सुबह 9:35 बजे ट्रेन सेट कालका स्टेशन से रवाना होकर 11:40 बजे सोलन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वहीं 15 मिनट बाद 11:55 बजे यह वापस कालका के लिए रवाना हो गई। ट्रायल के दौरान गाड़ी में तकनीकी टीम भी साथ रही। इसी के साथ बंगलूरू से भी टीम आई। टीम ने ट्रेन सेट के बारे में रिपोर्ट तैयार की। अब यह रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी। गौर रहे कि अब इसके बाद कालका से शिमला रेलवे स्टेशन तक इसका ट्रायल होगा। यदि यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहेगा तो बोर्ड की ओर से जल्द ही पर्यटकों को ट्रेन सेट की सुविधा दे दी जाएगी। तीन बोगी वाली ट्रेन में खामियों को दूर करने के बाद यह ट्रायल किया गया।

इससे पहले सोमवार को कालका से धर्मपुर तक ट्रायल सफल रहा था। गौर रहे कि नैरोगेज रेल लाइन पर भी मंत्रालय की ओर से पर्यटकों को जल्द कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें आरामदायक सफर के लिए ट्रेन सेट को भी जोड़ा जाएगा। इसका ट्रायल बोर्ड की टीम कर रही है। बीते आठ माह में ट्रेन सेट के चार ट्रायल किए गए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights