स्पीति से 5 टूरिस्ट रेस्क्यू, आईस पर फिसली फॉर्च्युनर खाई में गिरने से बची, लोगों ने रोका था, फिर भी नहीं माने

हिमाचल प्रदेश में किस तरह से टूरिस्ट की जिद्द उनकी जान पर भारी पड़ सकती है, इसकी बानगी देखने को मिली है. दो दिन के बाद पांच युवकों को लाहौल स्पीति प्रशासन ने बातल से रेस्क्यू किया. युवकों की जिद्द की वजह से उनकी जान बाल-बाल बची और फॉर्च्युनर गाड़ी सड़क के किनारे अटक गई.

दरअसल, हिमाचल प्रदेस के स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा-मनाली मार्ग पर ये टूरिस्ट दो दिन से फंसे थे. पांच पर्यटकों को प्रशासन ने स्थानीय युवकों की मदद से मंगलवार को रेस्क्यू कर लिया.

प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर 2023 को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली. स्थानीय लोगों ने गाड़ी सवारों को जाने से रोका भी, लेकिन वह नहीं माने. जब ये टूरिस्ट मनाली नहीं पहुंचे तो पर्यटकों के परिजनों ने प्रशासन से संपर्क किया.  इसके बाद डीसी ने स्पीति के काजा और लाहौ के केलॉन्ग से रेस्क्यू टीम भेजी. 18 दिसंबर को स्पीति की तरफ से रेस्क्यू टीम कुंजम टॉप से तीन किलोमीटर ही पीछे तक ही जा पाई. बर्फ अधिक होने के कारण गाडियां फंस रही थी. ऐसे में टीम को आधे रास्ते से लौटना पड़ा. फिर टीम लोसर विश्राम गृह में रुकी. मंगलवार सुबह 10 गाड़ियों के साथ रेस्क्यू टीम फिर से बातल के लिए निकली. करीब  दोपहर ढाई बजे टीम बातल रेस्ट हाउस पहुंची, जहां पर पांचों पर्यटक रुके हुए थे.

सड़क पर जमी आइस, गाड़ी फिसली

बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई में इन पर्यटकों को गाड़ी बर्फ के कारण फिसल का लटक गई थी और यह पांचों फंस गए थे. 17 दिसंबर रात को इनमें से दो पर्यटकों की स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था. जब इन लोगों की गाड़ी फंस गई तो तीन  दोस्त पैदल छतडू तक मदद मांगने गए, लेकिन इन्हें कोई मदद नहीं मिली और थक हार कर वापिस आ गए. फिर इन्होंने फैसला किया कि बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस में ताला तोड़ कर रात के ठरहने का इंतजाम करते हैं और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे.

डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा और केलोंग से रेस्क्यू टीमें भेजी थी. काजा की टीम पहले पहुंच गई और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने बेहतर काम किया है. नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी टीम को लीड कर रहे थे. स्पीति के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights