प्रदेश सरकार छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के कृत संकल्प – राम कुमार

बद्दी(रजनीश ठाकुर): मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। राम कुमार आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बाधित कर रहे थे।
राम कुमार ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों में बड़ा परिवर्तन करने जा रहे हैं, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरम्भ की जाएगी। विद्यार्थियों को स्मार्ट यूनिफार्म प्रदान की जाएगी तथा बेहतर प्रबंधन के लिए स्कूलों का कल्स्टर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और शिक्षा में और अधिक गुणावत्ता लाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल खोलेगी ताकि विद्यार्थियों को विश्व स्तर की शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी एक राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल बनाया जाएगा जिसके लिए 55 बीघा की भूमि का चयन किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, को मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी को मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तित करने की घोषणा की।
राम कुमार ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए तथा स्कूल समिति को अपनी ओर से 05 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, नगर परिषद बद्दी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहन लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस समिति के उप कोषाध्यक्ष एवं नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी तथा रमन कौशल, बीबीएन इंटक के अध्यक्ष संजीव कुमार, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मलूक चंद, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन डॉ. जे.एस नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के प्रधानाचार्य राम लाल सहित छात्र व अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
Spread the News
Verified by MonsterInsights