Himachal Weather: मौसम ने ली करवट, रोहतांग में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, पर्यटकों ने की मस्ती

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल में मौसम ने करवट ली है। शनिवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ चंद्रभागा रेंज की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। लाहौल से लेकर कुल्लू तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों को भी नए साल के मौके पर ताजा बर्फबारी की उम्मीद है।

जिला कुल्लू में तीन माह से सूखा चल रहा है। ऐसे में किसान-बागनानों को भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। वहीं नए साल के जश्र के लिए कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ गई है। बंजार के जिभी, सोझा, तीर्थन, मणिकर्ण व मनाली में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है।

नए साल के लिए पर्यटन निगम के साथ निजी होटलियरों ने भी खूब तैयारियां की है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में शनिवार और रविवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इन जिलों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में धूप खिली रहने की संभावना है। एक जनवरी से पूरे प्रदेश में साफ मौसम रहने के आसार हैं।

Spread the News