सुक्खू सरकार ने ही सोचा सुखाश्रेय और विधवा मौद्रिक निधि जैसी मूलभूत सुविधाएं देना: संजय सिंह चौहान



शिक्षा में आयी गिरावट के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: संजय सिंह चौहान

पांचवीं कक्षा का छात्र दूसरी कक्षा की पढ़ाई नहीं कर पा रहा यह है भाजपा का शिक्षा मानक



आज संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक बतौर मुख्य अतिथि राजकीय उच्च पाठशाला बारी के वार्षिक समारोह में उपस्थित हुए! इस अवसर पर पाठशाला की मुख्याध्यापिका ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें पाठशाला की उपलब्धियां और समस्याओं का विवरण बताया गया! माननीय अध्यक्ष की अनुमति प्राप्त कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! इस रंगारंग कार्यक्रम को देख कर संजय चौहान मोहित हो गए।


शिक्षा के क्षेत्र में आयी गिरावट को पूर्व में रही भाजपा सरकार व मौजूदा विधायक को उनका उदासीन रवैया बताते हुए उन्होंने कहा कि यह खेद ही की बात है भाजपा के नुमाइंदे सदैव निजी स्वार्थो की उन्नति पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करते रहे और आज भी कर रहे हैं! यही नहीं विधायक निधि का पैसा मुख्य रूप से केन्द्र की अनापूरित हुई नीतियों को रथों पर जा-जा कर सफल बता कर व्यर्थ में व्यय कर रहे हैं! विधायक महोदय को चाहिए था कि सुलह में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में विधायक निधि का पैसा लगाते ताकि पीड़ितों का उत्थान हो पाता।


संजय सिंह चौहान ने कहा कि विधायक महोदय यह तो बताएं कि सुलह में प्रगति के नाम पर उन्होंने क्या कुछ किया और कौन से मानक प्रगति के लिए अपनाये गये! चौहान ने आगे कहा कि जितने भी स्कूलों में अभी तक देखा अधिकांश स्कूल शौचालय रहित और चरमराते हुए भवनों में चलाए जा रहे हैं अखिर पिछले सत्र का शिक्षा का 10000 करोड का बजट कहाँ खर्चा गया उस समय पर ना तो कोई आपदा आयी थी ना ही करोना फैला हुआ था।


संजय सिंह चौहान ने कहा सुक्खू सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में जो एक वर्ष की उपलब्धियां हैं वो रिकार्ड में और प्रकाशित हैं चाहे वो ओ पी ऐस लागू करना है सुखाश्रेय और विधवा मौद्रिक निधि एवं उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक लाभ पहुंचाना है! प्रदेश सरकार अनावश्यक स्कूल जिनमे बच्चे अत्याधिक कम हैं या बंद होने के कगार पर हैं उन्हें कलस्टर योजना के माध्यम से जीर्णोद्धार किया जाएगा और नयी व्यवस्था उनके लिए बनायी जा रही है।


अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि सभी बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह है कि वह नशे खोरी से दूर रहें और अपने साथियों से भी इस से दूर रहने की हिदायत दें।

Spread the News
Verified by MonsterInsights