लोहड़ी के अवसर पर संजय चौहान ने किया नव वर्ष 2024 के कैलेंडर का अनावरण


चौहान ने दी सुलह विधानसभा को लोहड़ी की बधाई

 

आज संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के सभी वासियों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर उनकी अध्यक्षता में सलोह में एक निशुल्क स्वास्थ शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट एवं बीमारियों सम्बंधित जानकारी प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी। इसी कार्यक्रम तथा पर्व की महत्ता को और अधिक महत्त्वपूर्ण बनाने के लिए परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए खिचड़ी के रूप में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया था।


इसी अवसर पर संजय सिंह चौहान द्वारा नव वर्ष 2024 का कैलेंडर का अनावरण किया गया! इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विधानसभा क्षेत्र से आए प्रत्येक व्यक्ति को इस कैलेंडर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला जिसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र के चार प्राचीन मंदिर झुंगा देवी, गूगा मंदिर, जलाधारी मंदिर, सुनयारी मंदिर के रखरखाव के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान किया जाएगा! इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार द्वारा दी गई मुख्य चारों गारंटीयों की पूर्ति बतायी गयी हैं जिसमें ओ पी ऐस देना, अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रेय योजना, गुणवत्ता शिक्षा, ईको टूरिसम, 4500 क्रोड रुपये का राहत पैकेज की घोषणा जैसी मुख्य विशेषताएं बतायी गयी हैं।


संजय सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा प्रदेश का खजाना खाली कर गयी थी तो केवल यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ही हैं जिन्होंने हर मुश्किल का सामना करते हुए प्रदेश की गाड़ी फिर पटरी पर लगभग ला ही दी है।

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights