सुंदरनगर: महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय आवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन

सुंदरनगर: महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में 27 जनवरी 2024 से शुरू हुए सात दिवसीय आवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कामेश्वर कुमार प्राचार्य, एम एल एस एम महाविद्यालय सुंदरनगर ने शिरकत की जिनका स्वागत डॉ कविता शर्मा, राजमल राणा सहित समस्त स्वयंसेवियों द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री संजय शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय विशेष रूप से उपस्थित रहे,मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम अधिकारीयों के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और शॉल दे कर सम्मानित किया गया, अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए स्वयंसेवियों को मेहनत, सकारात्मक सोच,फोकस के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को साधने के लिए प्रेरित किया.

शिविर के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता शर्मा और राजमल राणा ने बताया कि इस शिविर में स्वयंसेवियों ने ऐतिहासिक सूरज कुंड, महाविद्यालय के खेल मैदान, परिसर की साफ सफाई के साथ महाविद्यालय में चल रही उत्तर भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रीतियोगिता में समय समय पर राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान व एम एल एस एम के खेल मैदान में अपनी सेवाएं दीं,बौद्धिक सत्र में श्री नरेश कुमार डी वाय एस ओ, ओलिंपियन आशीष चौधरी,ब्रम्ह कुमारी संस्थान से सिस्टर शिवानी व सोनिया, कमलेश कुमार,आशीष पठानिया विशेषज्ञ साइबर क्राइम सेल, डॉ अजीत कुमार, प्रवक्ता संस्कृत राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान कर बौद्धिक रूप से सशक्त किया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, समापन अवसर पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत होकर गौरवान्वित हुए.

Spread the News
Verified by MonsterInsights