IPL 2024: आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनेंगे सुषमा और आकाश, गुजरात और राजस्थान ने किया रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग के दोनों फार्मेट में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार हिमाचल के दो खिलाड़ी ही शामिल होंगे। सीमित ऑक्शन विंडो में इस बार आईपीएल के नीलामी में प्रदेश की सुषमा वर्मा और आकाश वशिष्ठ हिस्सा होंगे। सुषमा वर्मा को गुजरात की टीम ने रिलीज किया है। जबकि आकाश वशिष्ठ को राजस्थान रॉयल ने रिलीज कर दिया है।

अब 9 दिसंबर को होने वाली महिला आईपीएल खिलाड़ियों की ऑक्शन में सुषमा वर्मा पर टीमों के चयनकर्ताओं की नजर रहेगी। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन 19 दिसंबर को होगी। जानकारी के मुताबिक इस बार महिला आईपीएल ऑक्शन में केवल 20 खिलाड़ियों को ही रखा है। वहीं टीमों के पास पैसा भी सीमित है।

इसके चलते इस बार कम खिलाड़ी ही नीलामी प्रक्रिया में रखे गए हैं। हिमाचल के मयंक डागर को आरसीबी ने मौजूदा फीस पर ट्रेड किया है। ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा अपनी पुरानी टीमों में ही बने हुए हैं। प्रदेश की महिला क्रिकेटर हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर को भी मौजूदा टीमों ने अपने पास ही रखा है।

महिला खिलाड़ियों की 9 और पुरुषों की नीलामी 19 को 

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल के दोनों फार्मेट के ऑक्शन में प्रदेश के दो खिलाड़ी ही हिस्सा होंगे। महिला आइपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर को है जबकि पुरुष आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी अच्छी फीस पर आईपीएल टीमों को हिस्सा बनेंगे। ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा अपनी पुरानी टीमों में हैं। हिमाचल की हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर भी अपनी-अपनी टीमों से खेलती नजर आएंगी।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights