मेरिट आधार पर हुआ बीएड सीटों का आवंटन, 493 सीटों के लिए पहुंचे 1100 से ज्यादा विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने लंबे अंतराल के बाद सत्र 2023-25 में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। बुधवार को बीएड की निजी और सरकारी कॉलेजों की शेष 493 सीटों का आवंटन के लिए स्पॉट एडमिशन के लिए काउंसलिंग हुई। विवि की बीएड काउंसलिंग एड एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बी के शिवराम और समन्वयक  विवि शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अजय अत्री की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी की गई।

स्पॉट एडमिशन की काउंसलिंग में 493 सीटों के लिए 11 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विवि सभागार में आयोजित काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा में 53 और आरक्षित वर्ग के लिए 45 कट ऑफ रही। विवि ने नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी बनाकर सिर्फ मेरिट के आधार पर ही हर सीट पर प्रवेश दिया है।

विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि बीएड के दो सरकारी और 72 निजी संस्थानों की 7850 सीटों में से 7190 सीटें भरी जा चुकी हैं। मैनेजमेंट कोटा की शेष 660 सीटों को भी मेरिट के आधार पर ही आवंटित किया जाएगा। इस बार सीटें शायद ही खाली रहे। उन्होंने बताया कि एचपीयू और एसपीयू से संबद्ध सभी निजी और सरकारी संस्थानों में मेरिट आधार पर लगभग पूरी की जा चुकी सीट आवंटन प्रक्रिया में हर प्रवेश पाने वाले छात्र का पूरा रिकाॅर्ड विवि के पास है।

मैनेजमेंट कोटे में भी मेरिट से ही भर्ती

मैनेजमेंट कोटा की जो भी सीटें कॉलेज भरेंगे, उसमें भी मेरिट को दरकिनार नहीं होने दिया जाएगा। इसका भी कॉलेजों को पूरा ब्योरा विवि को भेजना अनिवार्य किया है। विवि के मेरिट आधार पर प्रवेश की इस प्रक्रिया से निजी कॉलेजों को इस बार मर्जी से सीटें भरने की कोई छूट नहीं दी गई है। इस बार काउंसलिंग से लेकर सीट आवंटन तक की प्रक्रिया का मोर्चा संभाला इससे शायद ही किसी कॉलेज में सीट खाली रहे।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights