NaMo App हुआ हाईटेक, AI तकनीकी से PM मोदी के साथ पा सकेंगे अपनी फोटो

New Delhi, May 22 (ANI): Prime Minister Narendra Modi interacts with the badminton contingent for Thomas Cup and Uber Cup, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo/ PIB)

नई दिल्ली:  आपने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचाई है? आपकी वो तस्वीर कहीं खो गई है? तो डोंट वरी, अब नमो ऐप पर ऐसा फीचर आ गया है, जो एआई तकनीकी से लैस है और आपकी वो तस्वीर खोजने का काम वो तकनीकी कर देगी. क्योंकि नमो ऐप में फोटो बूथ नाम का नया फीचर अपडेट किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हर याद को संजोकर रखने का काम करेगी और उसे आम लोगों के साथ साझा भी करेगी.

एआई तकनीकी से लैस हुआ नमो ऐप

एक अधिकारी ने बताया कि नमो ऐप को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीकी से लैस किया गया है. जिसमें व्यक्ति की तस्वीर को स्कैन करने वो डाटा बेस में मौजूद प्रधानमंत्री के साथ वाली तस्वीर को आपके सामने रख देगा. अधिकारी ने बताया कि अभी तक सांसद, विधायक जैसे लोग ही पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर पा सकते थे. लेकिन अब किसी भी समय प्रधानमंत्री के साथ क्लिक हुई आम आदमी की तस्वीर भी इस तकनीकी के दम पर उसे मिल सकती है. यही नहीं, नमो ऐप पर मौजूद अपनी फोटो आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

लंबे समय से काम कर रही थी एक टीम

पीएम मोदी से जुड़े इस ऐप पर एक टीम लंबे समय से काम कर रही थी. शुरुआत में सिर्फ 30 दिनों के भीतर क्लिक की गई तस्वीर ही नमो ऐप पर मिल पा रही थी, लेकिन अब पुरानी तस्वीरें भी इस ऐप पर मिल पाएंगी. सूत्रों ने बताया कि नमो ऐप इस तरह का पहला प्लेटफॉर्म है, जो इस तरह की तकनीकी से लैस है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समय कहा था कि वो भले ही तकनीकी का इस्तेमाल शुरू से नहीं करते थे, लेकिन हर नई चीज सीखनी पड़ती है. वो खुद भी तेजी से तकनीकी का इस्तेमाल सीखते हैं. पीएम मोदी ने सांसदों से भी तकनीकी के इस्तेमाल की सलाह दी थी.

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights