बेहद अनोखी होती हैं इस मेंढक की आंखें, हर आंख पर होती हैं तीन पलकें, चौंकाने वाली है वजह!

रेड-आइड ट्री फ्रॉग बड़ा ही अद्भुत जीव है, जो कलरफुल होता है, जिसके शरीर पर हरा, नारंगी और नीला कलर पाया जाता है. इस मेंढक की आंखें बेहद अनोखी होती है, जो चमकदार लाल रंग की होती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसकी हर आंख पर तीन पलकें होती हैं. आखिर इन मेंढकों की आंखों पर तीन पलकें क्यों होती हैं. इसके पीछे बड़ी ही चौंकाने वाली वजह है. अब इसी मेंढक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर @kenradio नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘देखने में लगभग फेक लगता है, लेकिन यह असली रेड आइड ट्री फ्रॉग है.’ वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी कि हैं, जिनमें उन्होंने मेंढक को सुंदर बताया है. इस वीडियो में आप भी इस मेंढक को देख सकते हैं कि वह कैसा दिखता है. बता दें कि ये मेंढक सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.

Jacksonwild.org की रिपोर्ट के अनुसार, रेड-आइड ट्री फ्रॉग की दो पारदर्शी पलकें होती हैं, एक नीचे, एक ऊपर और तीसरी अर्ध-पारदर्शी पलक, जिसे निक्टिटेटिंग झिल्ली कहा जाता है, जो इस मेंढक की आंखों को उन खतरों से बचाती है, जिनसे उसका सामना हो सकता है.

इनकी पलकें पानी के भीतर आंख की रक्षा करने और जमीन पर उसे नम रखने का काम करती हैं. इस तरह से मेंढक की आंखें अनोखी तरह से डिजाइन होती है. फेसबुक पर वायरल एक वीडियो में आप इस मेंढक की आंखों की पलकों को देख सकते हैं.

Red-eyed tree frog Facts

Kids.nationalgeographic.com की रिपोर्ट में लिखा गया है कि, रेड-आइड ट्री फ्रॉग का साइंटिफिक नाम अगलीचनिस कैलिड्रियास (Agalychnis callidryas) है. ये मेंढक नीली और पीली धारियों वाले अपने चमकीले हरे शरीर के लिए जाने जाते हैं. अपने चमकीले रंगों की वजह ये मेंढक वातावरण के साथ घुल-मिल सकता है, जिससे शिकारियों से बचने के लिए छलावरण करता है.

यह अपनी लाल रंग की चमकदार आंखों से शिकारियों को चौंका भी सकते हैं. रंग की इन अचानक चमक से शिकारी अक्सर इतना आश्चर्यचकित हो जाता है कि वह क्षण भर के लिए भ्रमित हो जाता है और झिझकता है और जब ऐसा होता है, तो मेंढक के पास बच निकलने के लिए एक सेकंड का समय होता है! जंगल में इस मेंढक का औसत जीवनकाल 5 साल है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights