खत्म हुआ सस्पेंस! लाहौल स्पीति और बड़सर से कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी… बीजेपी के साथ होगा बराबरी का मुकाबला

कुल्लू: कांग्रेस ने आखिरकर बड़सर और लाहौल स्पीति से विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर ही दी. कांग्रेस की ओर से ये घोषणा रविवार देर रात को हुई. जिसमें कांग्रेस ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा को प्रत्याशी बनाया हैं. वहीं बात करें बड़सर सीट की तो यहां से कांग्रेस ने सुभाष चंद्र को टिकट दिया है. अब ऐसे में मुकाबला बीजेपी के साथ कांग्रेस का बराबरी का नजर आ रहा है. कांग्रेस का धर्मशाला सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.

बीजेपी की बात करे तो भारतीय जनता पार्टी ने लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब रवि ठाकुर की सीधी लड़ाई कांग्रेस की अनुराधा राणा के साथ होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहली बार उपचुनाव में किसी महिला को टिकट दिया है. लोगों के बीच अभी से इसे लेकर रोमांच पैदा हो गया है. दोनों के बीच ये मुकाबला दिलचस्प होने वाले है. हालांकि ये बात जरूर है कि कांग्रेस के मुकाबले में बीजेपी प्रचार-प्रसार में कही आगे दिखती है. बीजेपी ने बहुत पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. वहीं कांग्रेस चुनावी प्रचार में अबतक पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

लाहौल स्पीति से कांग्रेस के पास विचार करने के लिए अनुराधा राणा के आगे 15 से भी अधिक नाम थे. पार्टी ने सभी को पीछे रखते हुए अनुराधा राणा पर विश्वास दिखाया. अनुराधा राणा वर्तमान में जिला परिषद के पद पर कार्य कर रही है और सामाजिक कार्यों में भी वह काफी सक्रिय रहती है. इसी के साथ लाहौल स्पीति में बीजेपी से बगावत का ऐलान कर चुके रामलाल मारकंडा को टिकट देने की अटकलों पर भी विराम लग गया है. अब पूर्व मंत्री मारंकडा आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

अनुराधा राणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के लिए वह लंबे समय से कार्य कर रही है और अब कांग्रेस पार्टी में अब उन पर विधानसभा चुनाव में भरोसा जताया है. ऐसे में वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे का नाम कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर चल रहा था. लेकिन जिला लाहौल स्पीति कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाई कमान को साफ इनकार किया था. अगर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने अनुराधा राणा को टिकट देखकर लाहौल स्पीति कांग्रेस पार्टी की बात को भी स्वीकार किया है.

Spread the News
Verified by MonsterInsights