आज प्रदेश की सभी तहसीलों में इंतकाल अदालतें, 22 हजार मामलों का होगा निपटारा, यहां सबसे ज्यादा केस लंबित

हिमाचल प्रदेश की सभी तहसीलों में इंतकाल अदालतें होंगी। इन अदालतों में इंतकाल के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। इंतकाल अदालतों के लिए राज्य सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेशभर में इंतकाल के 22 हजार मामले लंबित है। सबसे ज्यादा मामलें कांगड़ा और शिमला जिला में लंबित है। शिमला जिला में 2186 और कांगड़ा जिला में 8,484 मामले लंबित है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हजारों की संख्या में इंतकाल के मामलें लंबित है। बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखङ्क्षवंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि 30 अक्तूबर यानी सोमवार को प्रदेश की सभी तहसीलों में इंतकाल के लंबित मामलों को निपटाया जाएगा। हालांकि अन्य दिनों में भी रूटीन में इंतकाल के मामलों को निपटाया जाएगा। सोमवार को होने वाली इंतकाल अदालतों में अगर अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो फिर हर महीने इस तरह की अदालतें चलाने पर सरकार विचार करेगी। लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाने से भी राहत मिलेगी।

सरकार की लोगों से अपील

सरकार ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के इंतकाल के मामले लंबित है। वह अपनी नजदीकी तहसील में आकर इंतकाल के लंबित मामलों का निपटारा कर सकते हैं। वहीं सरकार सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों के लंबित इंतकाल के मामलों को सही तरीके से निपटारा किया जाए। सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि इतकाल हेतु वांछित दस्तावेज संबंधित पटवारी के कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर इंतकाल दर्ज कर अधिकारी द्वारा तस्दीक किया जा सके।

Spread the News
Verified by MonsterInsights