कोहरे के कारण लेट हुई ट्रेन तो घूमा पैसेंजर का माथा, लोको पायलट पर हमला, फोड़ दिया सिर

बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है. चाहे ट्रेन हो या फिर फ्लाइटें हर तरह के यातायात के साधनों पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है और लगातार गाड़ियां या तो रद्द हो रही हैं या फिर लेट. इसी कड़ी में बिहार में एक पैसेंजर की करतूत ने लोगों को शऱर्मसार कर दिया है. मामला कटिहार से जुड़ा है जहां महज ट्रेन लेट होने पर गुस्साये पैसेंजर ने ड्राइवर का सिर फोड़ दिया.

घटना काढ़ागोला रेलवे स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक 03310 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटा लेट चल रही थी. इस बात से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी लेकिन इसी बीच ट्रेन के एक यात्री ने नाराज़ होकर काढ़ागोला स्टेशन पर बवाल काटा. आरोपी ने पहले तो ट्रेन के लोको पायलट से बकझक की फिर पत्थर से मारकर ट्रेन ड्राइवर का सिर फोड़ दिया. जिस ड्राइवर पर हमला किया गया है उसका नाम प्रभात कुमार चौरसिया है वहीं आरोपी का नाम सुशील कुमार साह है.

सिरफिरे यात्री की इस करतूत और ड्राइवर पर हमले से कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में ड्राइवर को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया फिर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया. इस घटना के बाद आरपीएफ ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी यात्री को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights