अब BNC काइन पर ठगे तीन करोड़, शातिरों ने पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से करवाया निवेश

अढ़ाई हजार करोड़ के क्रिप्टो और 210 करोड़ के फारेक्स टे्रडिंग घोटाले के बाद अब बीएनसी क्वाइन और लाइव एथेरियम ईटीएच वी 2 वालट ऐप के नाम पर हिमाचल प्रदेश में करोड़ों की ठगी उजागर हुई है। मंडी जिला में इसके जरिए 300 से अधिक लोग ठगे गए है। नाचन हलके के भ्यारटा की रहने वाली एक निवेशक व एक अन्य निवेशक ने पुलिस अधीक्षक मंडी से इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि इस संबंध में एक शिकायत बहुत पहले दी जा चुकी है, लेकिन उस पर सदर थाना मंडी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने निवेशकों को 11 माह में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया था। झांसे में आकर करीब 300 लोगों ने बीएनसी काइन व लाइव एथेरियम में निवेश कर दिया। कई निवेशक को दो साल में एक फूटी कौड़ी भी वापस नहीं मिली है। शिकायतकर्ता चंचला देवी ने बताया कि नागचला में नांडली का बरकत अली उसके संपर्क में आया।

उसने बताया था कि वह क्रिप्टो करंसी, बीएनसी काइन व ग्रोसरी का काम करता था। किराऐ के मकान से वह जूम मीटिंग और व्हाट्सऐप पर संपर्क कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करता था। चंचला देवी भी उसके झांसे में आ गई और साढ़े नौ लाख रुपए का निवेश खुद व दूसरों से करवाया। जनवरी 2021 से 14 अप्रैल, 2022 तक लोगों से बीएनसी काइन में निवेश करवाया गया। उधर, आरोपी बरकत अली का कहना है कि निवेश करने वालों का पैसा मैने भूमि बेच कर वापस किया है। मैं पूरी तरह निर्दोष हूं ओर मुझे भी इस मामले में फंसाया गया है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन का कहना है कि मामले की सत्यता जानने का प्रयास किया जा रहा है। निवेशकों से रिकार्ड मांगा गया है। बीएनसी काइन में न्यूनतम निवेश करने की सीमा 7500 रुपए थी। अधिकतम राशि 20 लाख रुपए थी। बरकत अली के साथ दिल्ली के सरिता विहार का रेहान अली, आसिफ , रहमान व रजिया के नाम भी शिकायतकर्ताओं ने दिए है। इनका कहना है कि सारे निवेश की जिम्मेदारी आरोपी खुद लेता था।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके

Verified by MonsterInsights