कुछ भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना, जानें 14 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 से 11 अप्रैल प्रदेश के मध्य पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश के बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि 12 से 14 अप्रैल तक सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 10.4, सुंदरनगर 8.8, भुंतर 6.9, कल्पा 2.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 10.5, नाहन 15.0, केलांग माइनस 1.4, पालमपुर 9.5, सोलन 8.5, मनाली 6.5, कांगड़ा 11.2, मंडी 9.1, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 9.6, चंबा 9.5, डलहौजी 10.3, जुब्बड़हट्टी 12.6, कुफरी 9.8, कुकुमसेरी 0.3, नारकंडा 6.5, रिकांगपिओ 6.0, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 12.8, बरठीं 9.5, पांवटा साहिब 17.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अधिकतम तापमान

शुक्रवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 32.2, ऊना में 31.4, बिलासपुर में 31.3, हमीरपुर में 29.6, सुंदरनगर में 29.3, मंडी में 28.8, चंबा में 28.7, भुंतर में 28.5, कांगड़ा-नाहन में 28.2, सोलन में 27.2, धर्मशाला में 25.0, शिमला में 21.1, मनाली में 20.4, कल्पा में 17.4 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

कोकसर में चौथे दिन बहाल हुई बिजली

वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कोकसर में चार दिनों के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 4 अप्रैल से कोकसर, रामथंग और डिंफुक में अंधेरा पसरा था। बिजली गुल होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना पड़ रहा था। शुक्रवार को विद्युत बोर्ड मनाली की टीम ने मढ़ी और रोहतांग के बीच खराब पड़ी लाइन को दुरुस्त कर बिजली बहाल की। हालांकि टूटी तार को जोड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोकसर पंचायत के प्रधान सचिन मिरुपा ने कहा कि बिजली सुचारू होने से लोगों की समस्या दूर हुई है।
Spread the News
Verified by MonsterInsights