ED के 8वें समन पर नहीं पेश हुए CM केजरीवाल, भेजा जवाब तो एजेंसी ने बताया क्या है पूछताछ का नियम

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार (4 मार्च, 2024) को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने नहीं पेश होंगे. हालांकि, वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने ईडी से इसके लिए डेट भी मांगी है और बताया कि वह जांच एजेंसी के सामने ऑनलाइन मोड में हाजिर होंगे.

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सुबह जारी बयान के मुताबिक, “आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि ये समन गैर-कानूनी हैं. वह इसके बाद भी उनके जवाब देने को तैयार हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी से 12 मार्च, 2024 के बाद की तारीख मांगी है. वह इस डेट के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.”

ED ने कहा- VC के जरिए पूछताछ का नहीं कोई प्रावधान

सूत्रों की मानें तो ईडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तैयार नहीं है. वह दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है. यह भी कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है.

दिल्ली CM के लिए था यह था जांच एजेंसी का 8वां समन

दरअसल, यह पूरा मामला कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाला केस से जुड़ा है. ईडी ने इससे पहले 27 फरवरी, 2024 को आप संयोजक को 8वां समन जारी किया था और 4 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम से पेश होने के लिए कहा था. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि केजरीवाल को 4 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

ED के समन अरविंद केजरीवाल ने यूं किए दरकिनार 

दिल्ली सीएम को ईडी से 8वां समन सातवें समन में शामिल न होने के 1 दिन बाद मिला था, जबकि इससे भी पहले 19 फरवरी को सीएम केजरीवाल ईडी के छठे समन में भी शामिल नहीं हुए थे. ईडी ने 31 जनवरी को केजरीवाल को समन जारी किया था और उन्हें 2 फरवरी को सामने पेश होने के लिए कहा था. यह आप संयोजक को जारी हुआ 5वां समन था.

“जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते हैं आप संयोजक”

ईडी की कंप्लेंट में आरोप है कि सीएम केजरीवाल जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते थे और बेवकूफ बहाने देते रहे. ईडी की ओर से इस बारे में कहा गया था कि अगर उनके जैसे उच्च पद पर बैठे सार्वजनिक पदाधिकारी ने कानून की अवज्ञा की तो यह आम लोगों के लिए गलत उदाहरण बनेगा.

ED के समक्ष न पेश होने को लेकर AAP ने क्या दी दलील? जानें

आप सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली के सीएम ईडी के पास नहीं जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि मामला फिलहाल कोर्ट में है. कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है. सूत्रों की ओर से बताया गया, “ईडी को हर दिन समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, हम विपक्षी गठजोड़ इंडिया नहीं छोड़ेंगे.”

Spread the News
Verified by MonsterInsights