विधायकों के चालान पर तपा सदन, पुलिस की मनमानी पर भड़के पठानिया

हिमाचल विधानसभा में विधायकों की गाड़ियों के चालान का मामला गूंजा। पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया ने इस मामले को सदन में उठाया। दरअसल, कुछ दिन पहले उनकी गाड़ी का शिमला के बालूगंज में चालान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि चालान करने वाले पुलिस अधिकारी के वाहन पर डेजिगनेशन की नेम-प्लेट लगी थी, जिसके लिए वह खुद अधिकृत नहीं था।

पठानिया ने कहा कि उनकी गाड़ी का चालान केवल मात्र फ्लैग-रोड होने की वजह से किया गया। उनके उठाए इस मुद्दे का अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया और अपना अपना-अपना दर्द सदन में रखा। सदस्यों का कहना हैं कि खुद पुलिस के जवान और अधिकारी कानून का उल्लंघन करते हैं। नियमों के विपरीत नेम-प्लेट, फ्लैशर लाइट लगाकर घूमते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

वहीं, इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि सारे नियम-कानून विधायकों पर लगा कर रख दिए हैं। वें न तो वीआईपी कल्चर रख सकते हैं, न फ्लैश लाइट और न ही फ्लैग लगा सकते हैं। इससे तो लगता है कि विधायक, विधायक नहीं, अछूत बनकर रह गया है। कहा कि वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों पर कोई नियम कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि आज ही अधिकारियों के फ्लैग रोड फ्लैशर और नेम प्लेट उतरने चाहिए।

Spread the News
Verified by MonsterInsights