सरकार आपके गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत संजय सिंह चौहान ने किया बूथ स्तर पर सरकारी योजनाओं का प्रचार

संजय सिंह चौहान ने लोकसभा के लिए कांग्रेस को वोट के लिए किया लोगों को प्रेरित

काँगड़ा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान आज सरकार आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत चांदड पंचायत में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया जिसमें पंचायत के प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भूतपूर्व सैनिकों के अध्यक्ष चंचल राणा व कयी वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे गौरतलब है कि यह जनसभा इस क्षेत्र में बूथ जोड़ो अभियान के रूप में भी आयोजित की गई थी! जो आने वाले लोक सभा चुनावों की एक तैयारी का भी सीधा संकेत है!

संजय सिंह चौहान ने उपस्थित जनता से उनकी समस्याओं को विवेकपूर्ण और गंभीरता से सुना! उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी गई हैं वह पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई हैं जिनकी सुनवाई न तो पूर्व भाजपा सरकार के विधायक ने सुनी न ही उस से पहले रहे विधायक व सी पी एस ने सुनी जिस कारण लगभग 1100 जन की आबादी वाला यह क्षेत्र आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से अछूता पड़ा हुआ है और जहां सड़क उपलब्ध है वह ऐसी दयनीय स्थिति में है कि उस पर वाहन चलाना एक टेड़ी खीर है!
संजय सिंह चौहान ने कहा सुलह के विधायक सिर्फ़ केंद्र की अनपूरित हुई नीतियों पर पर्दा डालते हुए रथ यात्रा में ही व्यस्त रहे उन्हें सुलह की प्रगति से कोई लेना देना नहीं है!


संजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सुलह में आज भी विधायक भाजपा का है लेकिन उनका किसी भी सुलह वासी से लगाव नजर नहीं आता जिसका सबसे बड़ा उदाहरण बिछवाई और परमारनगर में आयी इतनी बड़ी आपदा में सहायता के लिए कुछ नहीं करने से मिलता है जहां सभी ने अपनी जेबों से यथासम्भव आर्थिक सहायता की वहीं विधायक मौन धारे घर में आराम फरमाते रहे न केंद्र से प्रदेश में आयी इस भयंकर आपदा के प्रबंधन के लिए कोई गुहार लगायी न ही विधायक निधि से आपदा पीड़ित क्षेत्र के लिए कोई खर्च किया!


उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र से भेदभाव किया गया है लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुझे बीड़ा सौंपा है सुलह में परिवर्तन लाने और प्रगति के नए-नए द्वार खोलने के लिए तो यहां की जनता द्वारा जो भी सड़क की मांग समक्ष रखी गई है उसका तुरन्त निपटारा किया जाएगा चाहे माननीय मुख्यमंत्री से किसी विशेष सहायता लेनी पड़ेगी!

Spread the News
Verified by MonsterInsights