श्री बज्रेश्वरी देवी पिंडी का मक्खन से श्रृंगार, 20 जनवरी से बंटेगा प्रसाद

काँगड़ा(विशाल मेहरा): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माता की पवित्र पिंडी को लगभग 21 क्विंटल देसी घी से तैयार मक्खन के लेप और मेबो से सजाया गया और साथ में ही क्षेत्रपाल भगवान को भी मक्खन का लेप और मेबो से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर में माता के अलौकिक श्रृंगार को देखने के लिए बाहरी राज्य से तथा स्थानीय लोगों ने माता के दर्शन किए। मंदिर को पूरी तरह से रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि माता की पिंडी पर मक्खन का लेप 7 दिन तक चढ़ा रहेगा 20 जनवरी को सुबह 5:00 बजे लेप उतारने का कार्य शुरू होगा। इसके पश्चात प्रसाद के रूप में भारी राज्य से आए श्रद्धालुओं को तथा स्थानीय लोगों को यह मक्खन प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा तथा उन्होंने बताया कि लगभग 30 क्विंटल देसी घी श्रद्धालुओं द्वारा माता के मंदिर में अर्पण किया गया था, जिसको बाद में पुजारी वर्ग द्वारा मक्खन के रूप में तब्दील कर माता की पिंडी पर चढ़ाया गया।

Spread the News