बैंक अकाउंट के लिए खतरनाक हैं कई ऐप्स, सरकार की बड़ी चेतावनी, तुरंत डिलीट करें

ई ऐप बैंक खातों के लिए खतरनाक होते जा रहे हैं । भारत सरकार इस तरह के ऐप्स से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके अलावा Google और Apple भी अपने सिस्टम में कई बदलाव कर रहे हैं। इस तरह की तमाम बातों को इस प्रक्रिया के जरिए निपटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आर्थिक नुकसान न हो।

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने हाल ही में करीब 500 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। कोई भी इन ऐप्स को डाउनलोड या इस्तेमाल नहीं कर सकता है। दरअसल, इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। ऐसे ऐप्स पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही इस संबंध में कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए इन ऐप्स को बैन करने का फैसला किया गया है।

मेटा की भी एक नई रिपोर्ट थी। इस संबंध में लंबे समय से शोध हो रहे थे। इसमें ज्यादातर एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूजर्स की निजी जानकारियां हासिल कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह जानकारी बिना यूजर की इजाजत के ली जा रही है। यह ख़तरनाक है।

ऐसे सॉफ्टवेयर या ऐप्स पर गूगल भी काम करता है। कई सॉफ्टवेयर इस संबंध में यूजर से अनुमति नहीं मांगते हैं। इसलिए जब भी आप अपने स्मार्टफोन में कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसका रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें। ऐसा करना बहुत जरूरी है।

Spread the News