एयरफोर्स में भर्ती के लिए 2 दिन बाकी, कल 31 मार्च शाम 5 बजे तक करें ऑनलाइन अप्लाई

इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के इच्छुक युवाओं के पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आज और कल का समय बचा है। अभ्यर्थी 31 मार्च शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एयरफोर्स के एयरमैन चयन केंद्र के विंग कमांडर आशीष दुबे ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र युवक वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा 20 मई से

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर 2002 से लेकर 26 जून 2006 तक जन्मे महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले युवाओं की ऑनलाइन परीक्षा 20 मई से आरंभ होगी। दुबे ने बताया कि गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय सहित कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार पात्र होंगे।

डिप्लोमा धारक भी कर सकते आवेदन

इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, IT या इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमाधारक भी आवेदन कर सकते हैं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पात्र होंगे।

अंग्रेजी में 50 फ़ीसदी अंक अनिवार्य

साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

आयु सीमा और लंबाई व अन्य योग्यताएं

इच्छुक कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उसका बर्थ 26 दिसंबर, 2006 से 26 जून, 2006 के बीच होना चाहिए। पुरुष कैंडिडेट की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष कैंडिडेट की चेस्ट की चौड़ाई 77 सेंटीमीटर हो, जो 7 सेंटीमीटर चेस्ट फुला सके। ऑनलाइन परीक्षा के बाद फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा।

Spread the News
Verified by MonsterInsights