चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार; 2 ग्राम चिट्टा बरामद, पठानकोट हाईवे पर नाके पर कार्रवाई

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। सदर पुलिस थाना चंबा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता एवं DSP चंबा अजय कपूर ने की।

DSP ने बताया कि पुलिस के SIU सेल की टीम ने बुधवार रात को पठानकोट चंबा हाईवे पर तत्वानी में नाका लगाया था। इस दौरान एक युवक नया बस अड्डा चंबा की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस पर जैसे ही उसकी नजर पड़ी तो वह घबरा गया और संदिग्ध हरकतें करने लगा, जिन्हें पुलिस ने भांप लिया।

पुलिस टीम ने युवक को रोका और पूछताछ की। इस दौरान तलाशी लेने पर उसकी जेब से चिट्‌टे का पाउच मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपी को तुंरत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक चंबा शहर के जुखराड़ी का रहने वाला है।

Spread the News
Verified by MonsterInsights