हिमाचल: दिसंबर में डिपुओं में दो किलो चना दाल मिलेगी, बढ़ती कीमतों के चलते लिया निर्णय

प्रदेश भर में डिपुओं के माध्यम से मिलने वाली दाल की किस्म में बदलाव हुआ है। उचित मूल्यों की दुकानों में अब उपभोक्ताओं को मूंग दाल की जगह चना दाल मिलेगी। ऐसे में 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों में अगले महीने दो किलो चना दाल मिलेगी। उड़द और मलका की दालों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, सरकार ने दाल मूंग की आसमान छूती कीमत को देखते हुए चना दाल देने का निर्णय लिया है। ताकि उपभोक्ताओं को महंगाई की मार न झेलनी पड़े।

प्रदेश सरकार ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश आगामी निर्णय तक लागू रहेंगे। प्रदेशभर में 4500 से अधिक राशन डिपुओं में दिसंबर में राशन कार्ड धारकों को दो किलो चना दाल दी जाएगी। उचित मूल्यों की दुकानों में एनएफएसए के तहत परिवारों को दाल चना 38 रुपये किलो मिलेगी।

एपीएल परिवारों को एक किलो दाल चना के लिए 48 रुपये चुकाने होंगे। वहीं टैक्स पेयर को दाल चना 56 रुपये प्रति किलो दी जाएगी। इसी तरह से एनएसएस के अंतर्गत परिवारों को उड़द की दाल 63 रुपये किलो, मलका की दाल भी 63 रुपये किलो के रेट पर उपलब्ध होगी। एपीएल परिवारों को उड़द की दाल 73 रुपये और मलका की दाल भी 73 रुपये किलो मिलेगी। टैक्स पेयर को उड़द की दाल 98 रुपये और मलका की दाल 97 रुपये की दी जाएगी।

उड़द और मलका में से उपभोक्ता अपनी पसंद की कोई भी एक दाल खरीद सकते हैं। प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,79,780 है। इसमें 11,52,003 गरीबी रेखा से ऊपर हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या 2,82,369 है।

पीएच कार्ड धारकों की संख्या 3,06,168 है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों की संख्या 1,66,774 है। वहीं प्रदेश में 72,445 परिवार टैक्स पेयर हैं। प्रदेश में सबसे अधिक राशन कार्ड धारक कांगड़ा जिला में 4,74,325 हैं। वहीं सबसे कम राशन कार्ड धारकों की संख्या जिला लाहौल-स्पीति में 8,340 है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम का कहना है कि दिसंबर में उपभोक्ताओं को दो किलो चना दाल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दालों किस्म में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। इस बारे में सरकार की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights