राहुल गांधी की नई क्रिएटिविटी, अडानी को आगे कर गुलाम से लेकर अनिल को लपेटा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मामले को उठाया है. इस बार उन्होंने एक नई क्रिएटिविटी भी दिखाई है. दरअसल उन्होंने अडानी के साथ-साथ और 6 लोगों के आड़े हाथों लिया है. इसमें गुलाम से लेकर अनिल तक का नाम शामिल है. इसी के साथ उन्होंने सवाल भी किया है कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अडानी के नाम के साथ-साथ और 6 लोगों के नाम जुड़े नजर आ रहे हैं. इनमें गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंत, और अनिल शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट किया है, रोज भटकाते हैं क्योंकि सच्चाई छिपाते हैं. अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?

 

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने इसमें गुलाम यानी गुलाम नबी आजाद, सिंधिया यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण यानी हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले किरण कुमार रेड्डी, हिमंत यानी असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और अनिल यानी हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी पर निशाना साधा है.

अनिल एंटनी ने दिया जवाब

वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद अनिल एंटनी का बयान सामने आया है. उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोल की तरह बोल रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा, कि वरिष्ठ लोगों के साथ मेरा नाम लिखे जाने पर मैं खुश हूं. ये उन लोगों के नाम है जिन्होंने परिवार के लिए काम नहीं किया.
बता दें, अनिल एंटनी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं. वह 6 अप्रैल को ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

Spread the News
Verified by MonsterInsights