सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत, प्रदेश में सक्रिय मामले 1739 के पार

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के 67 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है। संक्रमित मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड वार्ड में उपचाराधीन था। लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। संक्रमित बुजुर्ग का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग क्षय रोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीड़ित था। जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था। बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव भी था। सिरमौर में कोरोना के 104 सक्रिय मामले हैं। जिले में अब तक 228 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने  कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। कहा कि मृतक का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

सक्रिय मामलों की संख्या 1739 के पार

उधर, प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1739 के पार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा को लेकर बैठक करने को कहा है। कोरोना से निपटने के लिए 10-11 अप्रैल को प्रदेश में मॉकड्रिल की जाएगी। प्रदेश ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की मांग की है। प्रदेश में कोरोना की पिछले एक सप्ताह की संक्रमण दर 6.6 हो गई है, जबकि अस्पताल में प्रवेश की दर 0.9 फीसदी पहुंच गई है, लेकिन प्रदेश में कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है, जिसकी केंद्र से कई बार मांग की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हैं।

Spread the News

ख़बरें जरा हटके