सोलन: दून के भवानीपुर गाँव की सपना राणा बनीं भारतीय सेना में कर्नल, CM सुक्खू ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सपना राणा को भारतीय सेना में कर्नल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम सुक्खू ने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि प्रदेश में दून के भवानीपुर गांव निवासी सपना राणा को भारतीय सेना में कर्नल बनने पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हिमाचल प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। देश की सुरक्षा के लिए सपना का समर्पण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

प्रदेश के सोलन जिले के दून विधानसभा की ग्राम पंचायत बढलग के गांव भवानीपुर मेहलोग की सपना राणा भारतीय सेना में कर्नल बनीं हैं। पिता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सपना ने 10वीं तक की शिक्षा बढलग के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद 12वीं तक की शिक्षा सोलन के राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और स्नातक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय सोलन से प्राप्त की.

उसके बाद सपना ने सीडीएस की परीक्षा पास की और बचपन का सपना पूरा किया। सपना ने चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें भारतीय सेना की आर्मी सर्विसेज कोर में लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त हुआ। इसके अलावा उन्होंने कई मेडल भी प्राप्त किए। अब सपना को सेना में बटालियन के कमान ऑफिसर के पद से नवाजा गया है। कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कर्नल सपना राणा के मायके और सुसराल में जश्न का माहौल है और परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights