पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बूंदाबांदी; मंडी-कुल्लू-चंबा-किन्नौर, लाहुल ने ओढ़ी सफेद चादर

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। विभाग ने जिन पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया था। उनमें मंगलवार शाम से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहुल-स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और किन्नौर में बर्फबारी दर्ज की गई है। यहां कुछेक स्थानों पर दो सेंटीमीटर तक बर्फ मंगलवार देर शाम तक हो चुकी है। बर्फबारी का क्रम जारी है। मैदानी इलाकों में मंगलवार को दिन के तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिला है।

साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में अब सूरज के दर्शन होने की संभावनाएं बन रही है। हालांकि हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर ताजा बर्फबारी के बाद शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। यहां मौसम के बदलाव से कोहरे का असर खत्म हो गया है। मंगलवार को चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी हुई है। आगामी 31 जनवरी तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना है। विभाग ने 31 जनवरी को चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी की चेतावनी दी है। इस दौरान लाहुल-स्पीति में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

कुल्लू-लाहुल की चोटियां सफेद

कुल्लू। जिला कुल्लू और लाहुल-स्पीति की पहाडिय़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। काफी लंबे समय से बर्फबारी और बारिश न होने से जहां किसान-बागबान परेशान चल रहे थे, तो वहीं पर्यटन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा था । अटल टनल रोहतांग, सिस्सू, कोकसर, सोलंगनाला व पलचान आदि क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरने का दौर शुरू हो गए हंै।

Spread the News
Verified by MonsterInsights